![WhatsApp New Feature : WhatsApp Web होगा और सिक्योर, कंपनी जल्द रिलीज करेगी 'टू स्टेप वेरिफिकेशन' फीचर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/cb9de3dd2cbeb003ee59be8aaae0e836_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
WhatsApp New Feature : WhatsApp Web होगा और सिक्योर, कंपनी जल्द रिलीज करेगी 'टू स्टेप वेरिफिकेशन' फीचर
ABP News
WhatsApp Web Feature : व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही इस प्लेटफॉर्म के लिए एक खास फीचर आने वाला है. अभी कंपनी की तरफ से इस पर टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा.
WhatsApp Web Feature : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) कैटेगरी में व्हाट्सऐप (WhatsApp) की बादशाहत लंबे समय से जारी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उसका लगातार नए-नए फीचर्स पर काम करना है. वह समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कमाल के फीचर्स लाती है. फिर चाहे वो मोबाइल यूजर्स हों या वेब वाले. रिपोर्ट के मुताबिक मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली यह कंपनी इसी सिलसिले को जारी रखते हुए अब व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) के लिए एक खास फीचर लेकर आने वाली है. अभी कंपनी की तरफ से इस पर टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही इस फीचर को रिलीज कर दिया जाएगा.
पिन डालकर लॉगिन की सुविधा