
WhatsApp Groups में आ गया Disappearing Message Feature, लंबे समय से था इसका इंतजार
Zee News
एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स (Android Mobile Users) के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में नया फीचर लॉन्च कर दिया गया है. आप ऐप स्टोर में WhatsApp Beta for Android 2.21.8.7 नाम से नए अपडेट (New Update) को डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर आए दिन नए अपडेट्स आते रहते हैं. हाल ही में WhatsApp ने यूजर्स को 4 डिवाइस पर एक साथ चलाने वाला फीचर लॉन्च किया था. अब WhatsApp पर एक नया अपडेट आ गया है. इस फीचर का पिछले कई दिनों से इंतजार हो रहा था. टेक साइट telecomtalk के मुताबिक अब WhatsApp ग्रुप के मैसेज भी खुद ब खुद डिलीट हो जाएंगे. WhatsApp Groups के लिए Disappearing message फीचर का बीटा वर्जन (Beta Version) लॉन्च हुआ है. अब ग्रुप में हो रहे चैटिंग अपने आप गायब होंगे.More Related News