
WhatsApp Group Message: प्राइवेट तरीके से यूं दें रिप्लाई, बेहद सिंपल ट्रिक
Zee News
Whatsapp यूजर्स नए तरह के ट्रिक्स इंटरनेट पर तलशाते रहते हैं. जिससे की वो अपनी चैट को और भी मजेदार बना सकें. ऐसे में आज हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप ग्रुप के किसी भी मेंबर को प्राइवेट तरीके से रिप्लाई कर सकेंगे.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में हर कोई किसी न किसी Whatsapp ग्रुप से जुड़ा होता है. ये फैमिली Whatsapp ग्रुप होते हैं या फिर दफ्तर के या फिर दोस्तों के. कई बार इन Whatsapp ग्रुप में ऐसे मौके आते हैं जब आपको लगता है कि यहां पर मैसेज करने के बजाए प्राइवेट व्यक्ति को मैसेज किया जाए या कई बार कुछ नए लोग जिनका फोन नंबर सेव नहीं है उन्हें प्राइवेट में उत्तर दिया जाए. पर यह काम ज्यादा उलझाऊ और लेंदी लगता है लेकिन अब कुछ सिंपल ट्रिक को अपनाकर इन समस्याओं का हल पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में. ऐसे करें एंड्रायड यूजर इसका प्रयोग -सबसे पहले Whatsapp ग्रुप खोलें. -Whatsapp ग्रुप पर ग्रुप चैट पर जाएं -जिस मैसेज का रिप्लाई आप व्यक्तिगत तौर पर करना चाहते हैं उस पर तेजी से प्रेस करें. -अब राइड साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें -यहां Reply Privately विकल्प पर क्लिक करें. -जिस मैसेज पर आप रिप्लाई दे रहे हैं वो उस कॉन्टैक्ट के विंडो में दिखाई देगा. -इसके बाद आप मैसेज टाइप करें और सेंड प्रेस कर दें.More Related News