![WhatsApp Fingerprint Lock: सीक्रेट चैट और Photos नहीं देख पाएगा कोई , कर लें ये काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/08/867210-apppp.jpg)
WhatsApp Fingerprint Lock: सीक्रेट चैट और Photos नहीं देख पाएगा कोई , कर लें ये काम
Zee News
Fingureprint Lock का इस्तेमाल करने के लिए आपको ये आसान काम करने की जरूरत है. ऐप लॉक होने पर भी आप कॉल का जवाब दे सकते हैं.
नई दिल्ली: WhatsApp हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. इसका इस्तेमाल हम चैटिंग, कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए करते हैं. यही नहीं इसमें हमारा कई प्राइवेट चैट और कम्युनिकेशन होता है. जिसकी प्राइवेसी हमारे लिहाज से काफी जरूरी होती है. प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए लोग कई तरीकों को अपनाते हैं. कई लोग एप लॉक का इस्तेमाल करते हैं जो पासवर्ड प्रोटेक्टेटड होता है. प्राइवेसी के लिए आप Fingerprint Lock का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके ऑन रहने पर आपको ऐप ऐक्सेस करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने के तरीके. फिंगरप्रिंट लॉक सिर्फ Android 6.0 या उसके बाद के वर्जन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर वाले Android फोन पर उपलब्ध है जो Google फिंगरप्रिंट API को सपोर्ट करते हैं. फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे अपने फोन की सेटिंग में ऑन करना होगा. ऐप लॉक होने पर भी आप कॉल का जवाब दे सकते हैं.More Related News