WhatsApp Feature: व्हाट्सऐप ला रहा एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए शानदार फीचर, अलग अलग होगा नाम
ABP News
WhatsApp New Feature: यह बदलाव उन नए व्हाट्सएप यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपने फोन की गैलरी/कैमरा रोल में अन्य तस्वीरों के बीच मीडिया को गायब होते देखना नहीं चाहते हैं.
व्हाट्सऐप एक नए फीचर का टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को मीडिया को ऑटोमेटिक सेव करने से रोकता है जिसे वे डिसऐपियरिंग चैट के रूप में भेज रहे हैं. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप इस सर्विस को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इस अपडेट को जारी कर सकता है.
नए बदलाव के साथ, व्हाट्सएप अब एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप पर चैट गायब करने के लिए "media visibility" ऑप्शन को ऑटोमेटिक रूप से बंद कर देगा. यह फीचर लोगों को अपने फोन की गैलरी में मीडिया देखने देता है. आईओएस डिवाइस में भी यही बदलाव लागू किया जाएगा जहां चैट गायब होने के लिए "सेव टू कैमरा रोल" ऑप्शन ऑटोमेटिक रूप से बंद हो जाता है.
More Related News