
WhatsApp Feature: व्हाट्सएप पर अगर आते हैं बड़ी संख्या में मैसेज, फोटो और वीडियो, ऐसे पाएं इनसे छुटकारा
ABP News
ये बेकार के मैसेज, तस्वीरें और वीडियो जहां आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा खत्म करते हैं वहीं स्मार्टफोन का स्पेस भी घेरते हैं.
WhatsApp Feature: अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो रोज आने वाले सैंकड़ों मैसेज आपको जरूर परेशान करते होंगे. ये बेकार के मैसेज जहां आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा खत्म करते हैं बल्कि स्मार्टफोन का स्पेस भी घेरते हैं. अगर आप इन फालतू मैसेज से छुटकारा चाहते हैं तो इसका सामाधान मुमकिन है. इसके लिए आपको WhatsApp की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा. इसके बाद WhatsApp के फोटो, वीडियो और मल्टीमीडियो कंटेंट को कंट्रोल कर सकेंगे. आपको WhatsApp मीडिया कंट्रोल में बदलाव करना होगा.More Related News