WhatsApp Disappearing मैसेज फीचर की नई टाइमलाइन बचा सकती है आपका स्टोरेज, जानें कैसे
ABP News
WABetaInfo की हालिया खोज के अनुसार, व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को 90 दिनों तक संदेशों को गायब रखने का विकल्प दे सकता है.
WhatsApp ने पिछले साल नवंबर में अपने Disappearing मैसेज फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर से मैसेज को एक निश्चित समय अवधि के बाद गायब होने की अनुमति प्रदान की गई थी. फिलहाल WhatsApp हमारे मैसेज को 7 दिनों तक गायब करके अपने पास रखता है इसके बाद यह स्वत: डिलीट हो जाती हैं. पर अब कंपनी मैसेज के गायब होने वाली यह फीचर की समय सीमा बढ़ा रहा है. WhatsApp पर नजर बनाए रखने वाली WABetaInfo के अनुसार कंपनी जल्द ही अपने यूजर को अपने मैसेज गायब करने वाली फीचर की समय सीमा बढ़ाकर 90 दिनों तक करने वाली है. WABetaInfo ने Whatsapp के इस फीचर को ऐप के 2.21.9.6 एंड्रायड बीटा अपडेट में देखा है.More Related News