
WhatsApp Call Recording Tips: व्हाट्सऐप पर भी कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम
ABP News
WhatsApp यूजर्स अक्सर ऐप के जरिए कॉल करते हैं और कई बार कॉल को रिकॉर्ड करने की भी जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में हम आपको एक खास ट्रिक बता रहे हैं, जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप पर भी कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे.
पहले फोन में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आता था. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ते गई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. इनमें किसी भी फोन कॉल को रिकॉर्ड करने का विकल्प कंपनियों की तरफ से दिया जाने लगा. वहीं अब लोग इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए भी कॉल करने लगे हैं, लेकिन व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी के चलते ऐप में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है. ऐसे में अब सवाल है कि क्या व्हाट्सऐप पर भी कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है तो इसका जवाब है हां. काम की है ये ट्रिकभले ही WhatsApp अपने यूजर्स कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं देता हो लेकिन एक ट्रिक है जिसके जरिए यूजर्स किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा. इसकी मदद से आप कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए कारगर है. आइए जानते हैं इनमें व्हाट्सऐप पर कैसे कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.More Related News