![WhatsApp: 48 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स के व्हाट्सऐप नंबर हुए चोरी, यहां बिक्री के लिए हैं उपलब्ध](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/11/27/1447936-whatsapp.jpg)
WhatsApp: 48 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स के व्हाट्सऐप नंबर हुए चोरी, यहां बिक्री के लिए हैं उपलब्ध
Zee News
Whatsapp Data Hack: हैकर ने मिस्र (45 मिलियन), इटली (35 मिलियन), सऊदी अरब (29 मिलियन), फ्रांस (20 मिलियन) और तुर्की (20 मिलियन) के नागरिकों से संबंधित फोन नंबरों की एक महत्वपूर्ण संख्या होने का दावा किया है.
नई दिल्ली: 48.7 करोड़ यूजर्स के व्हाट्सऐप फोन नंबर चोरी हो गए हैं और एक "जाने-माने" हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं. साइबरन्यूज के अनुसार, डेटासेट में कथित तौर पर 84 देशों के व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता डेटा और यूएस से 32 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर, यूके से 11 मिलियन और रूस से 10 मिलियन शामिल हैं.
इन देशों से इतने यूजर्स का डेटा हुआ चोरी
More Related News