
Whatsapp से बनाइये अपना Raksha Bandhan खास, जानिए यह आसान-सी Trick
Zee News
अगर आप भी अपने भाई या अपनी बहन से दूर बैठकर रक्षा बंधन पर उन्हें मिस कर रहे हैं, तो हमारे पास एक ऐसी तरकीब है जिससे आप अपने त्यौहार को भी मना सकते हैं और अपने भाई या बहन को भी खुश कर सकते हैं. आइए जानें कैसे...
नई दिल्ली. आज रक्षा बंधन है. हर साल आज के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर एक राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. यह राखी भाई को यह जिम्मेदारी देती है कि वह अपनी बहन का हमेशा साथ दे और उसका ख्याल रखे. पिछले दो साल से कोरोना ने इस पावन अवसर में दूसी का विघ्न डाल दिया है और कई सारे भाई बहन इस महामारी के कारण दूर-दूर बैठे हैं. ऑनलाइन मनाए जा रहे इस त्यौहार को आप वॉट्सएप पर अपने भाई या अपनी बहन के लिए कैसे खास बना सकते हैं, हम आपको बताते हैं... चैटिंग और कॉलिंग के अलावा भी कुछ ऐसा है जो आप वॉट्सएप पर कर सकते हैं और वह है एक दूसरे को स्टिकर्स भेजना. यह तो आपको पता ही है कि वॉट्सएप पर अलग मौकों पर नए-नए स्टिकर्स आते हैं तो वॉट्सएप रक्षा बंधन के लिए भी कई सारे स्टिकर्स लेकर आया है.More Related News