![Whatsapp से आप मिनटों में भेज सकेंगे हजारों रुपये, जानिए फीचर को Use करने का तरीका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/19/901990-whatsappmedium.jpeg)
Whatsapp से आप मिनटों में भेज सकेंगे हजारों रुपये, जानिए फीचर को Use करने का तरीका
Zee News
वॉट्सएप के नये अपडेट का नया फीचर, payments background फीचर आपको वॉट्सएप के माध्यम से ही पैसे ट्रांस्फर करने का मौका देगा. चलिए जानें कैसे...
नई दिल्ली. वॉट्सएप का नया अपडेट कुछ समय से काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस अपडेट ने वॉट्सएप को बिल्कुल नया कर दिया है. इसी अपडेट के तहत वॉट्सएप ने भारत में अपना एक यूपीआई-आधारित भुगतान प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसकी मदद से वॉट्सएपके सभी यूजर वॉट्सएप से ही मनी ट्रांस्फर कर पाएंगे. आइये जानते हैं कि इस फीचर को आप किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं... वॉट्सएप ने अपनी एप के ज़रिए पैसे भेजने की प्रक्रिया को रोमांचक बनाने की कोशिश की है. वॉट्सएप के पेमेंट्स बैकग्राउंड फीचर से अब यूजर वॉट्सएप पर ही किसी को भी पैसे भेज सकेंगे और किसी से भी पैसे ले सकेंगे. पैसे भेजने के समय पर आप एक विशेष बैकग्राउंड भी चुन सकेंगे, जो इस पैसे के लेन-देन को दिलचस्प बनाएगा. यूजर जन्मदिन, त्यौहार, आदि जैसे कुल 7 बैकग्राउंड्स में से एक चुन सकेगा और फिर उसके साथ पैसे भेज सकेगा.More Related News