WhatsApp: सावधान! कहीं आपके पास भी तो नहीं आया Friend in Need वाला मैसेज, ध्यान दिया तो हैकर्स बना लेंगे शिकार
ABP News
WhatsApp Scam Alert: WhatsApp पर इन दिनों Friend in Need नाम से एक स्कैम चल रहा है. जालसाज इसके जरिए कई लोगों को चपत लगा चुके हैं. आइए जानते हैं क्या है यह स्कैम और इससे कैसे बचा जा सकता है.
WhatsApp Scam Alert: वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है. यह ऐप आपको लगभग हर स्मार्टफोन में दिख जाएगा. आज यह सिर्फ कम्यूनिकेशन के लिए ही नहीं बल्कि, ऑफिस वर्क, बिजनेस आदि के लिए भी काफी उपयोगी हो गया है. वहीं इसका फायदा जालसाज भी उठा रहे हैं. अक्सर ठग अलग-अलग तरीकों और कैंपेन चलाकर वॉट्सऐप के जरिए लोगों से ठगी करते हैं. ठगी का ऐसा ही एक खेल वॉट्सऐप पर इन दिनों चल रहा है. फ्रेंड इन नीड (Friend in Need) नाम के इस स्कैम से जालसाज कई लोगों को चपत लगा चुके हैं. आइए जानते हैं क्या है यह स्कैम और इससे कैसे बचा जा सकता है.
क्या है स्कैम
More Related News