WhatsApp: व्हाट्सऐप ने भारत में बैन कर दिए 1750000 अकाउंट, जानिए क्या है वजह
ABP News
WhatsApp Account Ban: अक्टूबर में, व्हाट्सऐप ने भारत में 2 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.
WhatsApp Action: व्हाट्सऐप ने कहा कि उसने आईटी नियम 2021 के अनुपालन में नवंबर में भारत में 1,759,000 व्हाट्सऐप अकाउंट बैन कर दिए हैं. व्हाट्सऐप को नवंबर में देश से 602 शिकायतें मिलीं और उनमें से 36 पर कार्रवाई की. व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, "आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने नवंबर महीने के लिए अपनी छठी मासिक रिपोर्ट पब्लिश की है. इस यूजर सिक्योरिटी-रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों की डिटेल्स और व्हाट्सऐप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ व्हाट्सऐप की स्वयं की निवारक कार्रवाइयां शामिल हैं."
प्रवक्ता ने कहा, "जैसा कि नई मंथली रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सऐप ने नवंबर के महीने में 1.75 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया." अक्टूबर में, व्हाट्सऐप ने भारत में 2 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं."