Whatsapp: व्हाट्सऐप के नए वॉइस मैसेज प्लेयर का कैसे करना है इस्तेमाल, जानिए
ABP News
WhatsApp: अभी तक, यह सुविधा केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और यह अभी भी Android यूजर्स के लिए डेवलपमेंट में है.
WhatsApp ने लेटेस्ट अपडेट के साथ Apple iPhone यूजर्स के लिए एक नया वॉयस मैसेज फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. पिछले महीने, फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने आईओएस यूजर्स के लिए एक नए फीचर का टेस्ट करना शुरू किया जो उन्हें चैट प्राप्त होने के बाद भी एक वॉयस मैसेज सुनने की सुविधा देता है. लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी ने नया वॉयस मैसेज प्लेयर जारी किया है. अब, iPhone यूजर्स व्हाट्सऐप पर स्क्रॉल करते समय या किसी अन्य यूजर के साथ चैट करते समय कोई भी वॉयस मैसेज सुन सकते हैं.
अपडेट से पहले, यदि आप किसी विशेष चैट को छोड़कर चैट लिस्ट में वापस आते हैं या कोई अन्य चैट खोलते हैं तो एक वॉयस मैसेज बंद हो जाता है. अभी तक, यह सुविधा केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और यह अभी भी Android यूजर्स के लिए डेवलपमेंट में है. अगर आप व्हाट्सऐप पर नया वॉयस मैसेज प्लेयर आजमाना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. कोशिश करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास आईफोन में WhatsApp का 22.4.75 वर्जन है.