
WhatsApp लाया मदर्स डे पर खास stickers, डाउनलोड करने का ये है पूरा प्रोसेस
ABP News
WhatsApp त्योहार या फिर किसी खास मौके पर अपने यूजर्स के लिए स्टीकर्स पैक लेकर आता है. आज मदर्स डे के मौके पर व्हाट्सऐप Mama Love के नाम से नया स्टीकर पैक लेकर आया है.
इस कोरोनाकाल में जहां हर तरफ से बुरी खबर मिल रही हैं वहीं इसके बीच आज यानी 9 मई 2021 को मदर्स डे मनाया जा रहा है. Mother's Day के इस बेहद खास मौक पर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp नए स्टीकर पैक लेकर आया है. Mama Love टाइटल वाले इस पैक को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खास स्टीकर पैक में 11 स्टीकर दिए गए हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको स्टीकर्स डाउनलोड करना नहीं आते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे डाउनलोड करें स्टीकर्सMore Related News