
WhatsApp यूजर्स हो जाइए सावधान! गलती से भी डाउनलोड न करें यह वर्जन, नहीं तो Hijack हो जाएगा आपका अकाउंट
Zee News
Android के लिए WhatsApp के मोडिफाइड वर्जन में एक नया ट्रोजन खोजा गया है. इसे ट्रोजन ट्रायडा कहा जाता है. डाउनलोड करने के बाद यह एप आपको मुश्किल में डाल सकता है. यह आपके अकाउंट को हैक भी कर सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. हाल ही में Google Play Store से कई ऐप बैन किए गए हैं. गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित करने के लिए ऐसा किया है. लेकिन अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स के मोडिफाइड वर्जन हैं, जो उपयोगकर्ता के डिवाइस को संक्रमित कर सकते हैं. Android के लिए WhatsApp के मोडिफाइड वर्जन में एक नया ट्रोजन खोजा गया है. इसे ट्रोजन ट्रायडा कहा जाता है. मैलवेयर एक पेलोड डाउनलोड करने में सक्षम है जो यूजर की सहमति के बिना डिवाइस पर दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को आगे बढ़ाता है. नया डेवेलपमेंट साइबर सुरक्षा प्रमुख कास्परस्की से आता है. टीम के शोधकर्ताओं ने एक हालिया रिपोर्ट में साझा किया कि ट्रोजन ट्रायडा FMWhatsApp 16.80.0, वॉट्सएप के मोडिफाइड वर्जन को प्रभावित करता है. ऐसे मोडिफाइड एप्स यूजर्स को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाए जाते हैं जो मूल व्हाट्सएप में नहीं मिलते हैं. FMWhatsApp मोडिफाइड ऐप डाउनलोड करना आपको मुश्किल में डाल सकता है.More Related News