WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज! सेफ्टी के लिए जल्द रोलआउट होगा ये खास फीचर
ABP News
WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए जल्द एक खास फीचर लेकर आने वाला है. अब ऐप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप सर्विस मिलेगी. इस फीचर के बाद यूजर्स की चैट बैकअप की सेफ्टी पहले से ज्यादा होगी.
WhatsApp यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल अब व्हाट्सएप ऐप में पहले से ज्यादा सेफ्टी होगी. कंपनी अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप सर्विस दे रही है, जिससे आपकी चैट काफी प्राइवेट रहेगी. ये फीचर जल्द यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. अब सवाल है कि इसे यूज कैसे कर सकते हैं तो हम इसके बारे में भी आपको बता रहे हैं. आइए जानते हैं इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
कोई नहीं कर पाएगा एक्सेसWhatsApp के इस नए फीचर के बाद अगर कोई यूजर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ अपने चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने का ऑप्शन सलेक्ट करता है तो इस बैकअप को सिर्फ वह ही यूज कर सकेगा. साथ ही कोई भी इस बैकअप को अनलॉक नहीं कर पाएगा. यहां तक कि इस बैकअप को WhatsApp और उसके बैकअप सर्विस प्रोवाइडर्स भी एक्सेस नहीं कर सकेंगे.