WhatsApp में मैसेज को टाइप करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आसानी से दूसरी भाषा में होगा ट्रांसलेट
ABP News
WhatsApp के आने वाले फीचर Voice Message Transcription के जरिए यूजर्स का काम काफी आसान हो जाएगी. इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज को बोलकर ट्रांसलेट कर सकेंगे. आइए जानते हैं ये कैसे काम करेगा.
Facebook के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दो बेहद खास फीचर्स पर काम कर रहा है. इनमें से एक फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर सपोर्ट करेगा. Voice Message Transcription फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. साथ ही व्हाट्सऐप क्लाउड बैकअप के लिए यूजर्स को एंड-टू-एंड- एन्क्रिप्शन सपोर्ट भी देगा. जानते हैं इनके बारे. एड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मिलेगा सपोर्टWhatsApp की अपडेट्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo की रीसेंट पोस्ट की मानें तो क्लाउड बैकअप के लिए एड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट सभी यूजर्स के लिए होगा. Voice Message Transcription फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही होगा. हालांकि बाद में इसे एंड्रॉयड यूजर्स कि लिए भी कंपनी लेकर आ सकती है.More Related News