WhatsApp में जल्द होंगे नए बदलाव, लॉन्च किए जा रहे हैं ये 5 शानदार नए फीचर्स
ABP News
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp में कुछ नए बदवाल किए जा सकते हैं. उनके अनुसार कंपनी गायब होने वाले मैसेजों की सुविधा का विस्तार करने जा रही है.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स का हमेशा ध्यान रखता है. इसके साथ ही वह समय-समय पर अपने फीचर्स में बदलाव कर एप में कुछ नयापन देने की भी कोशिश करता है. जिससे यूजर्स को किसी तरह की परेशानी ना हो और उनका एप से जुड़ाव बना रहे. अब WhatsApp ने हाल ही में पुष्टि की है कि जल्द ही नया अपडेट लेकर आने वाला है. दरअसल WhatsApp Android और iOS दोनों के लिए कई सुविधाओं पर काम कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की है कि वह गायब होने वाले मैसेजों की सुविधा का विस्तार करने जा रही है. इसमें 'एक बार देखें' विकल्प भी जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा व्हाट्सएप के वेब वर्जन में कॉलिंग फीचर जोड़ने की भी उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी के प्रमुख विल कैथकार्ट ने हाल ही में खुलासा किया कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट जल्द ही प्लेटफॉर्म पर आने वाला है.More Related News