WhatsApp में जल्द मिलेगा Instagram और Signal ऐप जैसा ये खास फीचर, जानें डिटेल्स
ABP News
WhatsApp यूजर्स जिस फीचर की लंबे समय से मांग कर रहे थे वह अब जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है. कंपनी Message Reaction फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर होगा.
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द Twitter, Instagram और Signal ऐप जैसा एक खास फीचर लेकर आ रहा है. कंपनी मैसेज रिएक्शन फीचर पर काम कर रही है. इस फीचर के जरिए यूजर्स चैट में आए हुए मैसेज पर अपने रिएक्शन दे सकेंगे, जिससे यूजर्स का चैट एक्सपीरिएंस पहले से काफी बेहतर हो जाएगा. ये फीचर फेसबुक और इसके मैसेंजर ऐप में भी मौजूद है. फिलहाल ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है. कर सकेंगे रिएक्टWhatsApp की लेटेस्ट अपडेट्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp भी दूसरे ऐप्स की तरह मैसेज रिएक्शन फीचर लेकर आने वाला है. यह अभी इंटरनल टेस्टिंग का हिस्सा है इसलिए रेगुलर यूजर्स के साथ-साथ बीटा यूजर्स भी इस फीचर को यूज नहीं कर सकते हैं. वहीं फीचर रोलआउट होने के बाद ये फीचर उन्हें ही दिखाई देगा जो WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन का यूज करते हैं, जबकि जो पुराना वर्जन यूज करते हैं उनके सामने लिखा आएगा कि आपको एक रिएक्शन फीचर मिला है, जिसे देखने के लिए अपने WhatsApp के वर्जन को अपडेट करें.More Related News