
WhatsApp में जल्द आने वाला है किसी एक कॉन्टेक्ट से प्रोफाइल फोटो और स्टेट्स छुपाने का फीचर, साथ में 2 और भी
ABP News
WhatsApp Upcoming Features: यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए कुछ नए फीचर्स को पेश करने के बाद, व्हाट्सऐप अब आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स के लिए नया फीचर लेकर आने वाला है.
WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप आधिकारिक बीटा चैनल के माध्यम से डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए एक नया अपडेट जारी कर रहा है. अपडेट को 2.2149.1 तक वर्जन में लाने के लिए कहा गया है. व्हाट्सऐप (Whatsapp) आने वाले अपडेट में प्राइवेसी सेटिंग्स के लिए "My Contacts Except" चुनने के लिए एक फीचर डिवेलप कर रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए कुछ नए फीचर्स को पेश करने के बाद, व्हाट्सऐप अब आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स के लिए "माई कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट ..." सेट करने की संभावना विकसित कर रहा है. जानकारी के मुताबिक लास्ट सीन, अबाउट, प्रोफाइल फोटो के लिए 'माई कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट...' का ऑप्शन मिलेगा. जब आप “माई कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट…” चुनते हैं तो आप चुन सकते हैं कि व्हाट्सऐप पर आपकी जानकारी को कौन नहीं देख सकता है.