
WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, अब iPhone और Android यूजर्स को होगा फायदा
Zee News
बहुत जल्द WhatsApp को मल्टी डिवाइस (Multi- Device) पर यूज किया जा सकेगा. इसके लिए कंपनी टेस्टिंग कर रही है. लेकिन मल्टी डिवाइस का मतलब ये हुआ कि WhatsApp को कई ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर एक साथ काम करना होगा. इसी कारण कंपनी WhatsApp को अलग-अलग सिस्टम में कॉम्पैटिबल बना रही है.
नई दिल्ली: WhatsApp अब जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. किसी भी नए फोन से सबसे पहले डाउनलोड होने वाले ऐप्स में WhatsApp सबसे पहले होता है. लेकिन समस्या तब आ जाती है जब आपको अपने WhatsApp चैट्स किसी Android फोन से iPhone में ट्रांसफर करना पड़ता है. ये समस्या iPhone से Android में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करते वक्त भी आती है. लेकिन अब आपकी इस समस्या का समाधान होने वाला है. WhatsApp चैट हिस्ट्री के लिए आ रहा नया फीचरMore Related News