
WhatsApp: फोटो, वीडियो सेंड करने के लिए व्हाट्सऐप View Once फीचर कैसे करना है इस्तेमाल, ये रहे सभी स्टेप्स
ABP News
WhatsApp View Once Feature: इस फीचर का उपयोग करके एक बार कोई फोटो या वीडियो देखे जाने के बाद, आप उसे चैट में दोबारा नहीं देख पाएंगे.
WhatsApp Tips And Guide: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने 2021 में यूजर्स के लिए कई फीचर पेश किए हैं और ऐसा ही एक है व्यू वन्स (WhatsApp View once) फीचर। व्हाट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को फोटो और वीडियो भेजने की सुविधा देता है जो रिसिवर द्वारा एक बार देखे जाने के बाद अपने आप गायब हो जाते हैं। 'एक बार देखें' फीचर का उपयोग करके साझा किए गए फोटो और वीडियो रिसीवर के फोन की फोटो या गैलरी में सेव नहीं होते हैं। व्हाट्सऐप व्यू वन्स फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।
इस फीचर का उपयोग करके एक बार कोई फोटो या वीडियो देखे जाने के बाद, आप उसे चैट में दोबारा नहीं देख पाएंगे. साथ ही, व्हाट्सऐप व्यू वन्स कैटेगरी में आने वाले फोटो और वीडियो को फॉरवर्ड, सेव, स्टार या शेयर नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐसी फोटो और वीडियो चैट से अपने आप हट जाते हैं जिन्हें भेजे जाने के 14 दिनों के भीतर नहीं देखा जाता है। यह ध्यान में रखते हुए कि यह सभी के लिए कितना जरूरी हो सकता है, यहां एक स्टेप-बाई-स्टेप गाइड है कि आप व्हाट्सऐप के व्यू वन्स फीचर का उपयोग कैसे कर सकते हैं।