![WhatsApp पर XraySetu बताएगा आपको कोविड है या नहीं, सिर्फ आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/29/834588-xray.jpg)
WhatsApp पर XraySetu बताएगा आपको कोविड है या नहीं, सिर्फ आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
Zee News
समय पर कोविड-19 की जांच करके मरीजों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया करवाने में XraySetu मदद करेगा। जो कि वॉट्सऐप चैटबॉट के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोविड-19 के मरीजों की समय पर पहचान करने और जल्द से जल्द उन्हें इलाज मुहैया कराने के लिए ARTPARK, IISc और Niramai ने मिलकर XraySetu विकसित किया है। यह एक फ्री एआई- ड्राइवन सॉल्यूशन ऐप (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप) है। जो कि वाट्सऐप चैटबॉट (WhatsApp Chatbot) के जरिए मरीजों के एक्सरे की जल्द से जल्द जांच करके रिपोर्ट उपलब्ध करवाएगा। ऐप को विकसित करने वाले टेक स्टार्टअप के मुताबिक यह महज आधे घंटे यानी 30 मिनट में रिपोर्ट उपलब्ध करवा सकता है। ये भी पढ़ें:More Related News