WhatsApp पर Block होने के बाद भी ऐसे भेजें मैसेज, चुपके से जान लीजिए यह Secret ट्रिक
ABP News
व्हाट्सऐप पर ब्लॉक होने के बाद कैसे मैसेज भेजा जाए? यह एक बड़ी समस्या है. यहां हम आपको 2 तरीके (Tips and Tricks) बताने वाले हैं जिनके जरिए आप ब्लॉक करने वाले शख्स को भी व्हाट्सऐप मैसेज भेज पाएंगे
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल हम प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरीके से करने लगे हैं. कई बार हमारे अपने ही हमसे नाराज होकर व्हाट्सऐप पर हमें ब्लॉक कर देते हैं. ऐसे में हम लाख कोशिश के बावजूद उन्हें मैसेज (whatsapp messages) नहीं भेज पाते. भले ही व्हाट्सऐप पर आप खुद को अनब्लॉक नहीं कर पाते हों, लेकिन एक सीक्रेट ट्रिक के जरिए ब्लॉक होने के बावजूद आप सामने वाले व्यक्ति को मैसेज (How to Text Someone Who Blocked You on WhatsApp) कर सकते हैं. ऐसा करने के यहां हम आपको 2 तरीके (Tips and Tricks) बताने वाले हैं.
ब्लॉक होने के बावजूद मैसेज भेजने का पहला तरीकाइस तरीके में आपको अपने किसी कॉमन फ्रेंड की मदद लेनी होगी. अपने दोस्त से कहें कि वह Whatsapp पर एक ग्रुप बनाएं. इस ग्रुप में आपको और उस व्यक्ति को जोड़ें, जिसने आपको ब्लॉक किया है. अगर आपको कोई पर्सनल बातचीत करनी है तो अपने मित्र को ग्रुप से लेफ्ट होने के लिए कह सकते हैं. इसके बाद आप ग्रुप में जो भी मैसेज भेजेंगे वह ब्लॉक किए गए व्यक्ति को मिल जाएंगे. अगर आप इस प्रोसेस में किसी तीसरे व्यक्ति को जोड़ना नहीं चाहते तो आप नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.