
WhatsApp पर 3 रेड टिक, कॉल और मैसेज की होगी रिकार्डिंग; Fake News है ये दावा
Zee News
Fact Check viral message about WhatsApp: कुछ संदेशों में कहा जा रहा है कि अब आपके सभी व्हाट्सएप कॉल भी रिकॉर्ड होंगे. ऐसे दावों में WhatsApp पर एक नया टिक सिस्टम लागू होने का जिक्र है. जिसमें 2 ब्लू टिक और 1 रेड टिक का मतलब होगा कि सरकार कार्रवाई कर सकती है.
नई दिल्ली: इन दिनों फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp), ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम के नए नियमों को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इनमें से अधिकतर दावे फेक न्यूज़ यानी फर्जी है. हालांकि ऐसा पहले भी हो चुका है लेकिन हाल ही में हुए दावों में कहा जा रहा है कि देश में नए आईटी नियम लागू होने के बाद अब आपकी हर समय निगरानी होती रहेगी. ऐसे दावों में ये भी कहा जा रहा है कि अब आपके सभी व्हाट्सएप कॉल भी रिकॉर्ड होंगे. ऐसे दावों में WhatsApp पर एक नया टिक सिस्टम लागू होने का जिक्र है. जिसमें दो ब्लू टिक और एक रेड टिक का मतलब होगा कि सरकार कार्रवाई कर सकती है, वहीं तीन रेड टिक का मतलब होगा कि सरकार ने आपके खिलाफ अदालती कार्रवाई शुरू कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये सभी दावे फर्जी है. नए आईटी नियमों में ऐसा कुछ नहीं है.More Related News