
WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करने का ये है आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस
Zee News
मौजूदा समय में कम्युनिकेशन के लिहाज से WhatsApp काफी पॉपुलर है. चैटिंग हो, वीडियो कॉलिंग हो या वॉयस कॉलिंग इसका जमकर इस्तेमाल हो रहा है.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में कम्युनिकेशन के लिहाज से WhatsApp काफी पॉपुलर है. चैटिंग हो, वीडियो कॉलिंग हो या वॉयस कॉलिंग इसका जमकर इस्तेमाल हो रहा है. कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि किसी जरुरी काम के दौरान WhatsApp पर रिकॉर्डिंग संभव नहीं है क्योंकि हर वक्त किसी के पास कॉपी-पेन होना संभव नहीं है. ऐसे में रिकॉर्डिंग काफी अहम हो जाती है. लेकिन अब परेशानी की कोई बात नहीं. बेहद आसान तरीके से WhatsApp पर भी आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि WhatsApp ने ऐसा कोई रिकार्डिंग फीचर यानी बटन नहीं दिया है लेकिन एक ट्रिक के जरिए आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपनी WhatsApp कॉल्स की रिकार्डिंग (How to record WhatsApp Calls) कर सकते हैं.More Related News