WhatsApp ने 15 मई से 15 जून के बीच 20 लाख भारतीय अकाउंट बैन किए
The Quint
whatsapp account ban: WhatsApp ने 15 मई से 15 जून के बीच प्लेटफॉर्म सेवाओं के उल्लंघन के लिए करीब 20 लाख भारतीय अकाउंट को बैन किया, whatsapp banned 2 million indian accounts between 15 may and 15 june for violating platform services
फेसबुक के स्वामित्व वाले WhatsApp ने 15 मई से 15 जून के बीच प्लेटफॉर्म सेवाओं के उल्लंघन के लिए करीब 20 लाख भारतीय अकाउंट को बैन किया. कंपनी ने ये जानकारी भारत के नए आईटी नियमों (New IT Rules) के तहत पब्लिश अपनी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट (compliance report) में दी है.WhatsApp ने बताया कि 95 फीसदी से ज्यादा बैन ऑटोमेटेड या बल्क मेसेजिंग का अनधिकृत इस्तेमाल की वजह से हुए हैं. कंप्लायंस रिपोर्ट हर 30-45 दिन में पब्लिश की जाएगी.कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "एब्यूज डिटेक्शन अकाउंट के लाइफस्टाइल के तीन स्टेज पर होती है: रजिस्ट्रेशन पर, मेसेजिंग के दौरान और नेगेटिव फीडबैक की प्रतिक्रिया में, जो हमें यूजर रिपोर्ट और ब्लॉक के रूप में मिलती है. एनालिस्ट की एक टीम इन सिस्टम का आकलन करती है और हमें समय के साथ और प्रभावी बनाती है."ADVERTISEMENTसरकार से कितने निवेदन मिले?कंपनी के ग्रीवांस अफसर को इसी अवधि में 345 निवेदन मिले थे. इसमें 70 अकाउंट सपोर्ट निवेदन, बैन के लिए 204 अपील, 20 दूसरे तरह की सपोर्ट क्वेरी, 43 प्रोडक्ट क्वेरी और 8 यूजर सेफ्टी से जुड़े मुद्दों पर. इनमें से 63 पर कंपनी ने एक्शन लिया. हालांकि, WhatsApp ने ये नहीं बताया कि उसे सरकार से जानकारी के लिए कितने निवेदन मिले हैं. नए आईटी नियमों में ट्रेसेबिलिटी के प्रावधान को लेकर प्लेटफॉर्म केंद्र सरकार के खिलाफ केस लड़ रहा है. ये प्रावधान WhatsApp को सबसे पहले मेसेज भेजने वाले को ट्रेस करने को कहता है. नए आईटी नियमों के तहत सोशल मीडिया इंटरमीडियरी को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी. फेसबुक, ट्विटर, गूगल इसी महीने अपनी रिपोर्ट पब्लिश कर चुके हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News