WhatsApp ने भारत के यूजर्स को दिया जोरदार झटका, एक महीने में Ban किए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम
Zee News
वॉट्सएप ने अगस्त 2021 में भारत के 20 लाख अकाउंट को बैन किया है और यह सूचना कंपनी ने खुद अपनी कम्प्लाइएन्स रिपोर्ट के जरिए जारी की है. आइए इसके बारे में और जानते हैं..
नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हर तरह के लोग इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में इनकी कंपनियों ने कुछ सख्त पॉलिसीज बनाई हैं जिससे सभी यूजर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके. अगर कोई भी यूजर इन पॉलिसीज के खिलाफ जाते हैं तो ये कंपनियां उनके खिलाफ कदम उठाने में नहीं चूकती हैं. हाल ही में वॉट्सएप ने भारत में एक महीने में कई लाख अकाउंट बैन किए हैं. आइए पूरा मामला जानते हैं..
रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सएप ने भारत में अगस्त 2021 के महीने में करीब 20 लाख अकाउंट अकाउंट बैन किए हैं. वॉट्सएप ने अपनी कम्प्लाइएन्स रिपोर्ट में यह कहा है कि कंपनी को अगस्त के महीने में 420 शिकायतें मिली हैं और कुल मिलकर वॉट्सएप ने 20,70,000 अकाउंट्स को बैन किया है.