![Whatsapp ने दिया बड़ा झटका! इन स्मार्टफोन्स में इस तारीख से नहीं चलेगा मैसेजिंग App, चेक करें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/27/932072-25.jpg)
Whatsapp ने दिया बड़ा झटका! इन स्मार्टफोन्स में इस तारीख से नहीं चलेगा मैसेजिंग App, चेक करें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में
Zee News
WhatsApp ने खुलासा किया है कि इस तारीख से इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर मैसेजिंग सर्विस काम करना बंद कर देगी. यहां बताया गया है कि पुराने उपकरणों वाले उपयोगकर्ता क्या कर सकते हैं, जिससे उनको कोई परेशानी न आए...
नई दिल्ली. 2 बिलियन से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स के साथ वॉट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग एप है. इसको फेसबुक से भी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. कई देशों में इसे तरह-तरह के स्मार्टफोन में यूज किया जाता है. इसमें कई पुराने एंड्रॉयड फोन भी शामिल हैं. लेकिन पुराने एंड्रॉयड यूजर्स को अब वॉट्सएप ने तगड़ा झटका दिया है. नवंबर से वॉट्सएप पुराने फोन और पुराने एंड्रॉयड फोन्स पर चलना बंद हो जाएगा.
WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी ने अब अपने वेबसाइट को अपडेट कर दिया है. जैसे ही नवंबर आएगा तो वॉट्सएप सिर्फ Android 4.1 चलाने वाले उपकरणों का समर्थन करेगा. इससे कम वाले एंड्रॉयड वर्जन पर वॉट्सएप अपडेट्स नहीं मिलेंगे.