
WhatsApp ने इस अमेरिकी एल्बम के नाम से पेश किया नया स्टिकर पैक, ऐसे कर सकेंगे यूज
ABP News
चाहे कोई त्योहार हो या फिर कोई दूसरा खास मौका हो, WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक स्टिकर पैक लेकर आता है. एक बार फिर कंपनी शानदार स्टिकर पैक लेकर आई है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
दुनियाभर में अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के एनिमेटेड स्टिकर्स यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. वहीं अब WhatsApp नए एनिमेटेड और दूसरे स्टिकर पैक्स को अपने ऐप में ऐड किया है. व्हाट्सऐप ने अपने नए एनिमेटेड स्टिकर पैक के लिए फेमस अमेरिकी सिंगर बिली इलिश के साथ साझेदारी की है. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास. एल्बम के नाम से लॉन्च हुआ स्टिकर पैकदरअसल बिली इलिश ने नया एलबम 'Happier Than Ever' पेश किया है, जिसका टाइटल ट्रैक खूब चर्चाओं में रहा. इसकी पॉपुलैरिटी इतनी हुई कि कंपनी ने Happier Than Ever के नाम से ही अपना नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है. इसको लेकर WhatsApp ने ट्विटर पर लिखा कि, "क्या आप Happier Than Ever फील कर रहे हैं? WhatsApp पर अपनी फीलिंग को बिली इलिश के एलबम के साथ शेयर करें."More Related News