WhatsApp ने अगस्त में 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए, Facebook और Instagram ने भी की कार्रवाई
ABP News
नए आईटी नियमों के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp, Facebook Instagram ने अपने यूजर्स के अकाउंट पर एक्शन लिया. इस कार्रवाई में व्हाट्सऐप ने करीब 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स बैन किए हैं.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने नए आईटी नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में कंपनी ने 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है. व्हाट्सऐप को अगस्त में 420 शिकायतें मिली थी, जिस पर एक्शन लेते हुए ये अकाउंट्स बैन किए गए हैं. अपनी मंथली रिपोर्ट में व्हाट्सऐप ने यह जानकारी दी है. इससे पहले कंपनी ने भारत में 16 जून से 31 जुलाई के बीच 3,027,000 अकाउंट्स को बैन किया था.
इतने लाख अकाउंटस किए बैन WhatsApp की हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अगस्त महीने के दौरान भारत में 20,70,000 अकाउंट्स को बैन किया गया है. वहीं इसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक ने अगस्त महीने के दौरान नियमों के 10 उल्लंघन करने की कैटेगरी में 3.17 करोड़ कंटेंट पर एक्शन लिया.