![WhatsApp: नए फीचर Fast Playback से मैसेज भेजना होगा आसान, टाइपिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/07/841082-wts-1.jpg)
WhatsApp: नए फीचर Fast Playback से मैसेज भेजना होगा आसान, टाइपिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा
Zee News
WhatsApp का नया फीचर Fast Playback कमाल का है. इससे टाइप करने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है और टाइम भी वेस्ट नहीं होता.
नई दिल्ली: WhatsApp का नया फीचर Fast Playback कमाल का है. इससे टाइप करने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है और टाइम भी वेस्ट नहीं होता. यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार है, जो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर लंबे Voice Message करते हैं. क्या है Fast Playback फीचर फास्ट प्लेबैक के जरिए यूजर्स वॉयस मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड सेटिंग को चेंज कर सकते हैं. इसके जरिए किसी की आवाज की पिच को बदले बिना प्लेबैक स्पीड को 2 गुना तक बढ़ा सकते हैं.More Related News