
WhatsApp छोड़कर Telegram इस्तेमाल करने की सोच रहें हैं, तो जानिए Telegram के 5 शानदार फीचर्स
ABP News
अगर आपने व्हाट्सऐप छोड़कर टेलीग्राम का इस्तेमाल करना शुरु किया है तो जान लें टेलीग्राम के 5 खास फीचर्स आपको ये फीचर्स व्हाट्सऐप में नहीं मिलेंगे. इससे आपकी चैट रहेगी बिल्कुल सुरक्षित.
WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी की वजह से लाखों यूजर्स ने दूसरी इंस्टेंट मैसेजिंग एप्स की ओर रुख कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से टेलीग्राम के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप अपने फीचर्स और यूजर फ्रेंडली होने की वजह से काफी फेसम ऐप है, लेकिन अब टेलीग्राम भी अपने नए फीचर्स से व्हाट्सऐप को टक्कर दे रहा है. हम आपको टेलीग्राम के 5 ऐसे फीचर्स बता रहे हैं जो आपको व्हाट्सऐप पर नहीं मिलेंगे. ग्रुप मेंबर कैपेसिटी- टेलीग्राम यूजर्स ग्रुप चैट के लिए कई ऑप्शन्स यूज कर सकते हैं. इसमें ग्रुप, सुपरग्रुप्स और चैनल जैसे फीचर हैं. जिससे यूजर्स कॉम्यूनिटी चैट कर सकते हैं. ग्रुप में यूजर्स दो लाख मैंबर्स को एड कर सकते हैं. इसके अलावा सुपरग्रुप में 200 मैंबर को जोड़ सकते हैं वहीं चैनल क्रिएट कर आप ब्रॉडकास्ट जैसे टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि व्हाट्सऐप के ग्रुप में आप सिर्फ आप 256 लोगों को जोड़ सकते हो.More Related News