![WhatsApp को सरकार ने दिया कड़ा जवाब, देनी होगी मैसेज के बारे में जानकारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/27/832990-piccc.jpg)
WhatsApp को सरकार ने दिया कड़ा जवाब, देनी होगी मैसेज के बारे में जानकारी
Zee News
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp ने भारत सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. जिसपर अब सरकार ने जवाब दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है वो राइट ऑफ प्राइवेसी का सम्मान करती है. WhatsApp को कुछ केस में मैसेज के बारे में जानकारी देनी पड़ेगी.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp ने भारत सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. जिसपर अब सरकार ने जवाब दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है वो राइट ऑफ प्राइवेसी का सम्मान करती है. WhatsApp को कुछ केस में मैसेज के बारे में जानकारी देनी पड़ेगी. नया नियम सभी टेक कंपनियों के लिए लागू होती है और WhatsApp इससे अलग नहीं है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि केंद्र सरकार अपने नागरिकों की निजता के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना भी सरकार की जिम्मेदारी है.More Related News