
Whatsapp को तुरंत करें Update, आ गया है जबरदस्त फीचर, एक बार देखने के बाद Delete हो जाएगी Photo
Zee News
वॉट्सएप पर नया फीचर आया है. जिसके जरिए एक बार देखने के बाद फोटो या वीडियो डिलीट हो जाएगी. इस मजेदार फीचर को लेकर लोग काफी एक्साइटिड हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Whatsapp ने 'व्यू वन्स' नाम से एक नया फीचर को पेश किया है, जो एक बार चैट देखने के बाद फोटो और वीडियो को डिलीट कर सकते है. इस सुविधा के बाद यूजर्स को अपनी प्राइवेसी रखने में आसानी होगी. अतिरिक्त प्राइवेसी के लिए, अब आप उन फोटो और वीडियो को भेज सकते हैं जो प्राप्तकर्ता द्वारा एक बार खोले जाने के बाद आपके व्हाट्सएप चैट से गायब हो जाएगा. व्हाट्सएप ने मंगलवार को एक बयान में कहा, अब फोटो और वीडियो को प्राप्तकर्ता के गैलरी में ऑटोमेटिक सेव नहीं होगा। एक बार फोटो या वीडियो देखने के बाद आप इसे दोबारा नहीं देख पाएंगे. यह सुविधा इस सप्ताह से सभी के लिए शुरू कर दी गई है, और व्हाट्सएप निजी और गायब मीडिया को भेजने के इस नए तरीके पर प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा है. कंपनी ने कहा, व्हाट्सएप पर आपके द्वारा भेजे जाने वाले सभी व्यक्तिगत चैट की तरह, व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो दूबारा नहीं देख सकते है, क्योकि व्यू वन्स मीडिया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित है.More Related News