![WhatsApp को टक्कर देने के लिए Telegram ने नहीं छोड़ी कोई कसर, दी ये बड़ी सुविधा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/02/862093-telegr.jpg)
WhatsApp को टक्कर देने के लिए Telegram ने नहीं छोड़ी कोई कसर, दी ये बड़ी सुविधा
Zee News
Telegram अब किसी भी मामले में WhatsApp से पीछे नहीं है. आप वो सारी चीजें यहां पा सकते हैं जो WhatsApp पर है. Telegram के इस नए फीचर से आप ग्रुप कॉल आराम से कर पाएंगे. आइए जानते हैं इसक बारे में.
नई दिल्ली: WhatsApp को टक्कर देने के लिए टेलीग्राम (Telegram) ने किसी भी तरह की कसर नही छोड़ी है. अपने नए अपडेट में टेलीग्राम वो सारे फीचर्स दे रहा है, जो आपको WhatsApp में मिलते हैं. Telegram में ग्रुप कॉल फीचर में ये सुविधा दी है कि एक साथ 30 लोग बात कर सकें. इसमें एनिमेटेड बैकग्राउंड्स, मैसेज सेंड करते समय एनिमेटेड इमोजी भेज सकते हैं. अपडेटेड टेलीग्राम में खास तौर से बॉट्स के लिए मेन्यू बटन है. टेलीग्राम के वीडियो कॉल में 30 लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं. वॉइस चैट्स के दौरान ऑडियो साफ करने के लिए नॉइस कम करने का फीचर दिया गया है. ऐसे करें वीडियो कॉल अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम ऐप ओपन करें. – किसी भी ग्रुप चैट विंडो पर जाएं और इसके हेडर पर टैप करें. – यहां आपको ग्रुप मेंबर्स और नोटिफिकेशन सेटिंग्स समेत ग्रुप से संबंधित अन्य डिटेल्स दिखेंगी. – अब टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स (…) पर टैप करें और ‘स्टार्ट वॉइस चैट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें. – अब आपको एक नई पॉप-अप विंडो दिखाई देगी, जहां आप उन मेंबर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिन्हें आप ग्रुप कॉल में शामिल करना चाहते हैं. -टेलीग्राम के ग्रुप कॉल में ‘Only admins can talk’ नाम से एक खास सुविधा मिलेगी. इस बॉक्स पर टिक करने के बाद सिर्फ कॉल करने वाला बोलेगा और बाकी अन्य मेंबर्स सुनेंगे. इसका मतलब कॉल Join करने वाले अन्य मेंबर्स बोलेंगे, तो वह सुनाई नहीं देगा.More Related News