Whatsapp कॉल के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी, पुलिस की जाल में ऐसे फंसे शातिर ठग
AajTak
व्हाट्सऐप कॉल के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने के जुर्म में दो शातिर अपराधियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर साइबर क्रिमिनल लूटपाट और छीनाझपटी की वारदात को भी अंजाम दिया करते थे. उन्होंने अभी तक 2 करोड 88 लाख रुपए लोगों से ठगे हैं. पुलिस उनसे जुडे़ मामलों की जांच कर रही है.
गुरुग्राम पुलिस ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने के जुर्म में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अरोपी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को भी अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जो इन्होंने किसी से छीना था.
एसीपी वरुण दहिया के मुताबिक, 11 दिसंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी बार गुर्जर में शिकायत दी थी कि सुपरटेक नौरंगपुर के पास बाइक सवार युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को काबू में कर लिया.
आरोपियों की पहचान जुबेर खान और वसीम उर्फ भड्डल उर्फ मोसेन के रूप में हुई है. उनसे पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी पहले बिलासपुर में स्थित एक कंपनी में काम करते थे. एक-दूसरे को जानते थे. वसीम ने शिकायतकर्ता से मोबाइल फोन छीना था. जुबेर अपने एक साथी वसीम को 7 हजार में बेंचा था.
आरोपी जुबेर खान व्हाट्सऐप कॉल करके लोगों से ठगी किया करता था. इस तरह साइबर फ्रॉड करके उसने 2 करोड 88 लाख रुपए अभी तक ठगे हैं. आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड देखने पर मालूम चला कि आरोपी वसीम के खिलाफ चोरी और छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देने संबंधी 8 केस गुरुग्राम में दर्ज हैं.
साइबर क्राइम के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले आरोपियों पर लगाम लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस बहुत सक्रिय है. अक्टूबर महीने में पुलिस ने 53 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इन्होंने देश भर में 13 हजार लोगों से करीब 56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, अक्टूबर में साइबर अपराध जागरुकता माह के दौरान 22 मामलों में 53 गिरफ्तारियां की गई थी. इन साइबर ठगों की जानकारी पुलिस ने साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर के साथ भी साझा की, जिसके बाद पता चला कि पकड़े गए आरोपियों ने देश भर में 12,669 लोगों से करीब 56 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.