WhatsApp के iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट होगा एंड्रॉयड वाला ये खास फीचर, जानें कैसे करता है काम
ABP News
करीब 7 महीने पहले WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए म्यूट फीचर रोलआउट किया था. वहीं अब ये फीचर आईओएस यूजर्स के लिए भी जल्द भी पेश किया जा सकता है. आइए जानें इसके बारे में.
WhatsApp ने कुछ समय पहले अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शानदार फीचर रोलआउट किया था, जिसका नाम था Mute Video फीचर. वहीं अब कंपनी अपने iOS यूजर्स के लिए भी ये खास फीचर लेकर आ रही है. एंड्रॉयड के सात महीने बाद ये फीचर आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा. अभी इस पर काम चल रहा है और जल्द ही ये फीचर रोलआउट कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं ये क्या है और कैसे काम करता है.
वीडियो भेज लगाएं पता WhatsApp ट्रैकर Wabetanifo की मानें तो Mute Video फीचर एंड्रॉयड 2.21.3.13 वर्जन पर ये फीचर अवेलेबल है. वहीं ये फीचर iOS के लिए WhatsApp बीटा पर बढ़िया डिजाइन के साथ अवेलेबल है. आप अपने किसी भी कॉन्टैक्ट पर एक वीडियो भेज कर ये पता लगा सकते हैं कि ये फीचर अभी आपके अकाउंट पर काम कर रहा है या नहीं.