
WhatsApp के यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, चैट एक्सपीरियंस बनेगा बेहतर
ABP News
समय-समय पर व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लॉन्च करता रहता है. इनका इस्तेमाल पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक बड़े पैमाने पर किया जाता है.
दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप में शुमार व्हाट्सऐप इन दिनों कई शानदार फीचर्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. पिछले साल भी व्हाट्सऐप ने कई शानदार फीचर यूजर्स के लिए लॉन्च किए थे, जिनको काफी पसंद किया गया. व्हाट्सऐप जल्द ही स्टीकर सजेशन और ऐप कलर फीचर ऐड कर सकता है. फिलहाल इन दोनों फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. यह दोनों फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए तैयार किए जा रहे हैं. चैट के दौरान मिलेगा स्टीकर का सुझावव्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स को चैट के दौरान शब्दों के आधार पर स्टीकर का सुझाव मिलेगा. यूजर्स शब्द के बजाय उस स्टीकर को भेजकर अपनी बात बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे. इससे उनका समय बचेगा और चैटिंग काफी अट्रैक्टिव हो जाएगी. इन दिनों अधिकतर लोग इमोजी का इस्तेमाल चैटिंग के दौरान करते हैं. यह फीचर इन दिनों टेस्टिंग मोड में है और जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.More Related News