
WhatsApp के इस नए स्कैम से हो जाएं सावधान, नहीं तो पड़ेगा पछताना
Zee News
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए रोजाना नई तरकीब निकालते रहते हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए रोजाना नई तरकीब निकालते रहते हैं. लोगों को ठगने के लिए साइबर क्रिमिनल का सबसे आसान टारगेट पॉपलुर प्लेटफॉर्म पर मौजूद होते हैं. मौजूदा समय में Whatsapp का एक नया स्कैम चला है जहां साइबर क्रिमिनल लोगों को OTP भेजकर चपत लगा रहे हैं. इसमें आपके किसी परिचित नंबर का प्रयोग किया जाएगा. आपको मदद के नाम पर मैसेज भेजा जाएगा. फिर आपसे ठगी का प्रयास किया जाएगा. ऐसे में इस स्कैम से सचेत रहने की आवश्यकता है. आईए जानते हैं कि किस तरह से WhatsApp पर OTP स्कैम लोगों को मुश्किल में डाल रहा है. परिचित बन ठगी Whatsapp यूजर्स को साइबर क्रिमिनल किसी परिचित के नाम से ही मैसेज भेजेंगे और मदद की गुहार लगाएंगे. शुरुआत में आपको इस बात का विश्वास दिलाने के लिए कि वह ही आपका परिचित है, कुछ बातें कहेगा. इससे सावधान रहने की जरूरत है. वह मैसेज का फॉर्मेट ऐसा बनाते है जिससे आपको लग सकता है कि सामने वाला मुसीबत में है.More Related News