
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आज से लाइव, जानें इसे एक्सेप्ट नहीं करने पर आपके अकाउंट का क्या होगा
ABP News
WhatsApp ने इस महीने की शुरुआत में एक स्टेटमेंट में कहा था कि यदि यूजर्स 15 मई तक इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो फंक्शन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करना होगा. कंपनी की ओर से यूजर्स को 15 मई के बाद प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा.
WhatsApp ने इस महीने की शुरुआत में नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपने यूजर्स के लिए 15 मई की डेडलाइन समाप्त कर दी थी. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि यदि यूजर्स 15 मई तक इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो फंक्शन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि यूजर्स को नए गोपनीयता अपडेट को स्वीकार नहीं करना होगा. यूजर्स के पास उनके व्हाट्सएप अकाउंट पूरी तरह से तब तक काम नहीं कर पाएंगे जब तक की नई प्राइवेसी पॉलिसीको एक्सेप्ट नहीं किया जाता. अकाउंट नहीं होगा डिलीट कंपनी का कहना है कि इस अपडेट की वजह से 15 मई को किसी का भी अकाउंट डिलीट नहीं होगा और न ही व्हाट्सएप की कार्यक्षमता खत्म होगी. ऐसे यूजर्स को कंपनी की ओर से 15 मई के बाद प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने का एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. कंपनी बार-बार नोटिफिकेशन भेजकर पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए याद दिलाती रहेगी.More Related News