![WhatsApp का ये फीचर है बेहद काम का, आप भी जानें क्या है इसमें खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/60a144ddca3f6ecb51e200c38ddc698a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
WhatsApp का ये फीचर है बेहद काम का, आप भी जानें क्या है इसमें खास
ABP News
व्हाट्सऐप में इस साल कई काम के फीचर्स आने वाले हैं. कई फीचर्स कंपनी ने लॉन्च कर दिए हैं. ऐसे ही एक फीचर के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं जो कि आपको बहुत काम आने वाला है.
WhatsApp ने पिछले दिनों अपना म्यूट वीडियो फीचर रोलआउट कर दिया है, जिसके बाद यूजर्स किसी भी वीडियो के पार्ट को म्यूट करके दूसरे को सेंड कर सकते हैं. ये उन यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगा जो वीडियो तो भेजना चाहते हैं लेकिन उसमें जो साउंड आ रहा वो नहीं सुनाना चाहते. लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप अपडेट करना होगा. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है. ऐसे कर सकते हैं यूजWhatsApp Mute Video Feature के यूज के लिए सबसे पहले उस यूजर की चैट में जाएं जिसे आप म्यूट वीडियो सेंड करना चाहते हैं.अब यहां आइकन पर क्लिक करके गैलरी में जाएं और उस वीडियो सलेक्ट करें.इतना करने के बाद जैसे ही आप वीडियो पर क्लिक करेंगे तो आपको सबसे ऊपर बाईं तरफ स्पीकर का आइकन नजर आएगा उस पर टैप कर लें.अब आप जैसे ही टैप करेंगे वीडियो की आवाज बंद हो जाएगी.हालांकि इसमें दूसरे ऑप्शन पहले की तरह की ही रहेंगे. वीडियो में आप पहले की तरह इमोजी, टेक्स्ट और एडिट कर सकेंगे.More Related News