![Whatsapp का यह फीचर होगा बेहतर, भेजने से पहले सुन सकेंगे Voice Message](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/04/817561-wtsapp.jpg)
Whatsapp का यह फीचर होगा बेहतर, भेजने से पहले सुन सकेंगे Voice Message
Zee News
मौजूदा समय में Whatsapp लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पॉपुलर App में से एक है. Whatsapp का वॉयस फीचर भी लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. इस फीचर का इस्तेमाल करने वालों की ख्वाहिश थी कि एक बार वॉयस मैसेज (Voice Message) भेजने से पहले उसे दोबारा सुना जा सकना संभव हो.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में Whatsapp लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पॉपुलर App में से एक है. Whatsapp का वॉयस फीचर भी लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. इस फीचर का इस्तेमाल करने वालों की ख्वाहिश थी कि एक बार वॉयस मैसेज (Voice Message) भेजने से पहले उसे दोबारा सुना जा सकना संभव हो. Whatsapp ने अपने यूजर्स की इस तमन्ना को पूरा कर दिया है. नए फीचर में किसी भी Voice Message को भेजने से पहले रिव्यू किया जा सकेगा. Whatsapp वॉइस मैसेज Whatsapp लंबे समय से वॉइस मैसेज की प्लेबैक स्पीड पर भी काम कर रहा है. इस फीचर की अभी टेस्टिंग की जा रही है. इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर किसी वॉइस मैसेज को तेज या धीमी स्पीड पर सुन सकते हैं. मौजूदा वॉइस मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए माइक के बटन को क्लिक करना होता है. उसके बाद यूजर अपना वॉइस मैसेज के बटन को दबाए रखने के साथ मैसेज को रिकॉर्ड करते हैं और बटन को छोड़ने के साथ ही वॉइस मैसेज दूसरे के पास चला जाता है. नए वॉइस मैसेज फीचर के आने के बाद यूजर को रिव्यू बटन दिया जाएगा यानी की किसी यूजर वॉइस मैसेज को भेजने से पहले सुन सकते हैं और कैंसिल भी कर सकते हैं. मौजूदा समय में Whatsapp का यह फीचर एंड्रायड (Android) बीटा यूजर के लिए है. इसे नॉन बीटा यूजर के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है. आईओएस (ios) यूजर्स के लिए भी इसे लॉन्च किया जाएगा.More Related News