WhatsApp का नया फीचर, एंड्रॉयड से iPhone में चैट ले जाना होगा आसान
AajTak
Facebook काफी दिन से अपने चैट्स ऐप WhatsApp, Instagram DMs और Facebook Messenger को इंटीग्रेट करने पर काम कर रहा है. इसके अलावा वो WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर भी काम कर रहा है. अब रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी Android से iPhone पर चैट को ट्रांसफर करने वाले फीचर पर काम कर रही है.
Facebook काफी दिन से अपने चैट्स ऐप WhatsApp, Instagram DMs और Facebook Messenger को इंटीग्रेट करने पर काम कर रहा है. इसके अलावा वो WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर भी काम कर रहा है. अब रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी Android से iPhone पर चैट को ट्रांसफर करने वाले फीचर पर काम कर रही है. इस महीने की शुरूआत में रिपोर्ट आई थी कि WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर से iPhones यूजर्स अपने चैट को Android डिवाइस पर माइग्रेट कर पाएंगे. फिलहाल ये पॉसिबल नहीं है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार अब इस सर्विस पर काम हो रहा है. इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. स्क्रीनशॉट में माइग्रेशन प्रोसेस को दिखाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप बीटा 2.21.9.7 वर्जन में इस फीचर को दिखाया गया है. स्क्रीन में चैट बबल को दोनों डिवाइस में दिखाया गया है.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.