WhatsApp इसलिए बंद करने जा रहा अपना ये पॉपुलर फीचर, जानिए क्या रही वजह?
ABP News
WhatsApp अपना पॉपुलर फीचर बंद करने जा रहा है, जिसे कंपनी ने पिछले साल मई में लॉन्च किया था. हालांकि कंपनी की तरफ से इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स से हटेगा.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने एक खास फीचर को बंद करने जा रहा है. अब आप ऐप में मैसेंजर रूम सर्विस फीचर का यूज नहीं कर सकेंगे. इस ऐप को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. व्हाट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप मैसेंजर रूम शॉर्टकट अब चैट शेयर से जल्द ही हटा दिया जाएगा. कंपनी iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म से इसे हटाने जा रही है. ये फैसला कंपनी ने क्यों लिया है, आइए आपको बताते हैं.
इसलिए हो रहा बंदWABetaInfo की मानें तो व्हाट्सऐप मैसेंजर रूम फीचर को यूजर्स ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे थे और इसी वजह से कंपनी ने इसे ऐप में से हटाने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp बीटा IOS 2.21.190.11 और व्हाट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.21.19.15 इन दोनों बीटा वर्जन पर इस फीचर को डिसऐबल कर दिया गया है.