WhatsApp अकाउंट पहले से ज्यादा होगा सेफ, ऐसे इनेबल करें Two-step verification
ABP News
WhatsApp में Two-step verification फीचर को इनेबल करने से अकाउंट पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि इस फीचर को कैसे अकाउंट में इनेबल किया जा सकता है.
WhatsApp अपने यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत की फीचर देता है. इन्हीं में से एक है Two-step verification फीचर. ऐप के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने अकाउंट को पहले से ज्यादा सेफ बना सकते हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि इस फीचर को अकाउंट में इनेबल कैसे किया जाए. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर सकते हैं. सिक्योर होगा WhatsApp अकाउंटWhatsApp के टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर के अपने अकाउंट में इनेबल करके यूजर्स अपने व्हाट्सऐप डाटा की सिक्योरिटी को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं. इस फीचर के एक्टिवेट होने के बाद फोन रीसेट या सिम बदले जाने पर आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को लॉग-इन करने के लिए 6 डिजिट के पासकोड की जरूरत होगी.More Related News