
What is Metaverse : मेटावर्स एक ऐसी मायावी दुनिया, जहां आपकी मौजूदगी नकली होगी, लेकिन काम असली होंगे
ABP News
Metaverse Feature : मेटावर्स की चर्चा पिछले कुछ दिनों से खूब हो रही है. लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. आज हम आपको बताएंगे इससे जुड़ी हर जानकारी. आप इससे क्या-क्या कर पाएंगे.
What is Metaverse Technology : पिछले कुछ दिनों से आप लगातार मेटावर्स (Metaverse) शब्द के बारे में सुन रहे होंगे. कई बड़ी कंपनियों, देशों की नजर इस पर है. इस पर अरबों रुपये का निवेश किया जा रहा है. दुनिया की सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने भी अपना सारा फोकस इसी पर टिका दिया है. इन सब हलचल के बीच आम आदमी भी जानना चाहता है कि आखिर मेटावर्स में ऐसा क्या है, क्यों हर कोई इसकी बात कर रहा है और भविष्य में ये कैसे हमारी दुनिया को बदलने वाला है. आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब यहां देंगे.
क्या है मेटावर्स
More Related News