
What Is Dementia? Symptoms, Types And Treatment: क्या है डिमेंशिया ? डिमेंशिया के प्रकार, कारण, लक्षण और इलाज.... खतरनाक है विटामिन डी की ओवरडोज!
NDTV India
विश्व में पांच करोड़ से ज्यादा और भारत में 40 लाख से अधिक लोग डिमेंशिया बीमारी से पीड़ित है. डिमेंशिया का अब तक मेडिकल साइंस में इलाज नहीं खोजा जा सका है, ऐसे में डिमेंशिया बीमारी से पीड़ित मरीज को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है.
आज के समय में लोगों में भूलने की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. रोजमर्रा के कामों में भूलने की बीमारी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भूलने की इस बीमारी को डिमेंशिया कहा जाता है. इस बीमारी के चलते याददाश्त कम हो जाती है. उम्र बढ़ने के साथ ही इस डिमेंशिया असर बढ़ता जाता है. इस बीमारी असर सीधे दिमाग से जुड़ा होता है. हेल्थ एक्सपर्ट डिमेंशिया को लेकर कहते है, कि यह बीमारी एक लक्षणों का समूह होता है जो सीधे तौर पर दिमाग से संबंधित होता है. Dementia शब्द De और mentia शब्दों से मिलकर बना है. जिसमें De का मतलब without और mentia का मतलब mind होता है. डिमेंशिया बीमारी के पीड़ित व्यक्ति के जीवन के प्रत्येक पहलू पर इसका असर होता है. डिमेंशिया के प्रकार, लक्षण, कारण और इलाज से संबंधित सभी जानकारियां हम आपको यहां दे रहे है.More Related News