
What! दिशा संग बेटे टाइगर के रिलेशन पर ये क्या बोल गए पापा जैकी श्रॉफ- पता नहीं क्या फैसला लिया
ABP News
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भले ही अपने रिलेशन पर मीडिया से कुछ भी कहने पर बचते दिखाई देते हैं लेकिन इस बार जैकी श्रॉफ ने बायन दिया है उससे बहुत कुछ साफ हो रहा है.
बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अपनी फिटनेस के साथ साथ एक दूसरे के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहते हैं. स्टार पार्टी और इवेंट से लेकर वैकेशन तक दोनों हर जगह साथ ही दिखाई देते हैं. जहां दोनों ही अपने रिलेशन पर मीडिया से कुछ भी कहने पर बचते दिखाई देते हैं तो वहीं टाइगर के पिता और अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बेटे के रिलेशन पर बड़ा बयान दे दिया है. यूं तो सभी जानते हैं कि टाइगर अपने मम्मी-पापा और बहन के काफी क्लोज हैं ऐसे में जाहिर है कि टाइगर की लव लाइफ के बारे में भी सभी को साफ मालूम है. टाइगर-दिशा के रिलेशन पर जैकी श्रॉफ का रिएक्शनMore Related News